वीर एकलव्य जयंती व मंदिर उद्घाटन समारोह में पूर्व सांसद पकौड़ी कोल के द्वारा फीता काट कर किया गया उद्घाटन

वीर एकलव्य जयंती व मंदिर उद्घाटन समारोह में पूर्व सांसद पकौड़ी कोल के द्वारा फीता काट कर किया गया उद्घाटन

नौगढ़- चंदौली : ( जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)

 नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसौली में दिनांक 31 जनवरी 2025 को वीर एकलव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल के द्वारा नवनिर्मित एकलव्य मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही जयंती समारोह को उन्होंने स्वयं हवन करते हुए वीर एकलव्य के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में गीत संगीत नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में  भोजपुरी गायक कलाकार अर्जुन सिंह यादव लालतापुर के द्वारा गीत के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मंदिर कमेटी के लोगों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया इसके बाद वक्ताओं ने वीर एकलव्य के बारे में अपने-अपने विचारों को रखा। प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वीर एकलव्य जिन कठिन परिस्थितियों में अपने आप को साबित किया ठीक उसी प्रकार हमें भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए एवं उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस दौरान बंशीधर कोल, राम जियावान यादव, अशोक कोल, गुलाब प्रसाद देशमुख,  सत्यनारायण यादव, सियाराम कोल,  बृजलाल कोल ने भी अपने- अपने विचार रखे।  इस कार्यक्रम में वंदना कुमारी जायसवाल को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल के द्वारा सम्मानित किया गया एवं ग्राम पंचायत बसौली के होनहार बच्चे जो हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन किए थे उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम में खास बात यह भी रही लगभग 15 वर्षों से कोमल कोल ने यह प्रतिज्ञा की थी कि जब तक वीर एकलव्य मंदिर नहीं बन जाएगा तब तक मैं अपना बाल और दाढ़ी का मुंडन नहीं कराऊंगा। 

इस वर्ष जब मंदिर का निर्माण हो गया तो उन्होंने अपना बाल मुड़वा कर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पकौड़ी लाल कोल ने अपने संबोधन में  वीर एकलव्य जयंती का कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा।  इसे हमारा समाज एकजुट होकर सही दिशा की ओर अग्रसर हो रहा है तथा अपने वक्तव्य में कई वर्षों से आश्वासन पर मंदिर निर्माण चल रहा था किंतु आज तक कोई इस मंदिर का निर्माण नही  कर पाया। किन्तु इस  वर्ष मंदिर के निर्माण करने वाले भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी ग्राम पंचायत बसौली कैलाश यादव उर्फ काबिल यादव को धन्यवाद देते हुए अपार खुशी जाहिर की तथा समाज को अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं और एकजुट होकर रहे ऐसी शिक्षा दी। आपको बता दें कि रात्रि में बिरहा का शानदार मुकाबला का आयोजन किया गया था। बिरहा गायक कलाकार सरोज सरगम तथा सुधीर लाल यादव के द्वारा रात भर लोगों को आनंदित किया गया। इस मौके पर राम सिया यादव एडवोकेट ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह, सांसद छोटेलाल खरवार प्रतिनिधि जिलाजीत यादव, राम मचल यादव एसडीएम, कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक कुमार यादव, अनिल यदुवंशी, जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी, पन्नालाल भारती, व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष नौगढ़  अभिमन्यु  प्रजापति, रामवृक्ष यादव उर्फ बल्लू यादव, मनोज कॉल प्रेम कॉल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जरहर अशोक यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मझगावां, ईश्वर कोल  सहित अन्य कई सम्मानित  कार्यक्रम में उपस्थित हुए और अपना योगदान दिए। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने करने में कैलाश यादव व उनकी टीम के सहयोग से पूरे खर्च की जिम्मेदारी निभाई तथा सहयोग गुड्डू यादव, अवधेश यादव, सूर्यभान कोल, राम जन्म, बंशीधर, राम अवध, राम अचल, सुनील, कोमल, राधेश्याम, राम अनंत, राम अवतार, शंकर, लाल बहादुर, ओझा , जयप्रकाश , बल्ला,  अशोक, अमरजीत, चंदन यादव, राम स्वागत खरवार, राधेश्याम  बबुन्दर मौर्य, विजेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, बलिराम यादव, सुदर्शन यादव, अनिल, परमहंस, भूतपूर्व प्रधान नंदू राम, राम बच्चन, मनोज, रामराज, जगजीवन, चंद्रशेखर, राम सिंह, चंदन इत्यादि काफी संख्या में लोगों ने सहयोग किया। इस कार्यक्रम का संचालन अजय जी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने