बी आर सी चतरा सोनभद्र पर दो दिवसीय फिजिकल एजुकेशन पर नोडल अध्यापकों का प्रशिक्षण का हुआ समापन
(आकांक्षी ज़िलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए दानी स्पोर्ट्स फाउंडेशन व पिरामल फाउंडेशन तत्पर)
सोनभद्र :
परियोजना संचालक स्पेस सोसायटी सोनभद्र द्वारा दो विकास खण्डों चतरा, राबर्ट्सगंज में ग्रामीण इलाकों के 50 विद्यालयों में छात्रों के शारीरिक मानसिक विकास के लिए छलांग परियोजना संचालित है जिसमें बच्चों को क्षेत्रीय खेलकूद से जोड़कर रूचिपूर्ण शिक्षा बनाना है ।
प्रशिक्षण के बाद परियोजना के तहत आज बीआरसी चतरा रामगढ़ पर नोडल शिक्षकों का दो दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण का समापन किया गया। चतरा ब्लाक के सभी 24 नोडल अध्यापकों को खंड शिक्षा अधिकारी चतरा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए ।प्रतिभागी कुल 34 लोग उपस्थित रहे। जिसमें पिरामल फाउंडेशन से फेलो साईनी जी, सुमन जी आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी चतरा श्री अरविन्द पटेल जी द्वारा नोडल शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा छलांग परियोजना द्वारा गतिविधियों की सराहना करते हुए विस्तार पूर्वक बताया कि चयनित विद्यालयों में स्टाफ द्वारा सेशन नियमित हो रहा है।
आप सभी नोडल अध्यापकों से उम्मीद है आप प्रशिक्षण लेकर जा रहें हैं बच्चों को प्रतिभावान बनायें। बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक सर्वांगीण विकास के लिए गतिविधियां रूचिपूर्ण व नये तरह की गतिविधियां, खेल, खेलकूद, खेल मेला सतत् करें जिससे बच्चों का रुझान रहे। उक्त कार्यक्रम में एआरपी शशीभुषण जी , चंद्रप्रकाश एवं स्पेस टीम की सहभागिता थी।
उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षक संदीप जी, ब्रजेश कुमार जी, कृष्ण कुमार जी, रिंकू जी, अनुपम जी एवं श्रीमती जयश्री विश्वकर्मा , हेमेन्द्र चतुर्वेदी, सुमन जी, अरविंद मौर्या, शिवशंकर पांडेय सहित समस्त शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही।
उपरोक्त जानकारी श्री राजकुमार शर्मा सचिव स्पेस सोसायटी सोनभद्र सामाजिक कार्यकर्ता सोनभद्र ने दी।
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। सस्ते दर पर .... WhatsApp No. 9935694130