केवल उच्च शिक्षा नहीं वरन् उचित शिक्षा से ही सम्पूर्ण शिक्षण संभव : डॉ. भरत शर्मा
इन्दौर :
उक्त विचार संस्कृति मंत्रालय- सदस्य, भारत सरकार और साउथ एशियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महानिदेशक डॉ. भरत शर्मा ने यूसीएमएस शिक्षण संस्थान की सिलिकॉन सिटी, राउ शाखा द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि रखे । डॉ. भरत शर्मा ने संस्थान को बधाई देते हुए कहा की वार्षिकोत्सव में सामाजिक सेवा के प्रकल्प को जोड़ आपने अपने विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व का शिक्षण देकर उन्हें बेहतर व्यक्तित्व बनाने का मौका दिया है । केवल किताबी ज्ञान नहीं वरन् सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक शिक्षण ही बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण करता है ।
संस्थान में विशेष अतिथि श्री वि श्रीमती नीरज गोयल ने भी संबोधित करते हुए संस्थान को बधाई दी।
संस्थान द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फ़ूड स्टाल, फ़नफेयर के अलावा मुफ्त डेंटल कैम्प और संस्थान के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह भी रखा गया।
अतिथियों का स्वागत और आभार संस्थान की प्राचार्य कविता नागर ने किया। कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके पालक उपस्थित रहे।
Tags:
संपादकीय/ शिक्षा