ग्राम पंचायत उपचुनाव में रोमा सिंह को मिली जीत, बी डी ओ ने दिए प्रमाण पत्र
नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
दिनांक 21 फरवरी 2025 को नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशेश्वरपुर में हुए उपचुनाव का ब्लॉक परिसर में मतगणना सुबह के 7:00 बजे एसडीएम कुंदन राज कपूर सेक्टर मजिस्ट्रेट खंड विकास अधिकारी शहाबगंज दिनेश सिंह क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, रघुराज सिंह उपस्थिति में शुरू हुई जिसमें आर ओ मनीष कुमार सिंह व ए आर ओ समाज कल्याण सिद्धार्थ सिंह द्वारा वैलेट पेपर की गणना की गयी जिसमें रोमा सिंह 536 मत पाकर विजई हुईं वहीं किरण सिंह 470 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं जिसमे 60 मत अवैध रही।
चुनाव जीतने के बाद खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ अमित कुमार के द्वारा रोमा सिंह को प्रमाण पत्र दिया गया जीतने के बाद रोमा सिंह के समर्थको में खुशी का महौल देखने को मिला। ब्लॉक परिसर के बाहर समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आपको बता दे कि
रोमा सिंह मृतक प्रधान चंपा देवी की बड़ी बहू है। जिनको जनता का सहानुभूति व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Tags:
उपचुनाव / चंदौली