महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्री सिद्ध विश्वेश्चर महादेव की निकली बारात
(बारात यात्रा में लोगों की उमड़ी भीड़)
करमा, सोनभद्र :
स्थानीय विकास खण्ड स्थित श्री सिद्ध प्राचीन हनुमान मन्दिर मादैनिया से निकली देर शाम बारात में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय विकास खण्ड स्थित मदैनीया गांव में श्री सिद्ध प्राचीन हनुमान मन्दिर में श्री सिद्ध विश्वेश्वर महादेव की बारात को लेकर महा शिवरात्रि पर आयोजन किया गया जिस क्रम में बुधवार को देर शाम मन्दिर प्रांगण में शिव शंकर बारात यात्रा साज सज्जा के साथ संकट मोचन,हर हर महादेव के जयकारों के साथ हुआ पथ संचलन, जिसमें श्रद्धालु विवाह यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हो कर सुखद अनुभव किए। रंगबिरंगे परिधान पहनने हुए लोगों के अन्दर काफी उतसाह दिखा। यात्रा निकाली गई जो मन्दिर परिसर से प्रारम्भ हो कर लावलस्कर के साथ डीजे पर भगवा रंग के झण्डे के साथ संकट मोचन हनुमान, जय श्री राम, जय श्री सिद्ध विश्वेश्वर महादेव के जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंजायमान रहा। यात्रा गांव का भ्रमण कर हिनौता माइनर से पुनः मन्दिर परिसर में गई। जहाँ देवी- देवाओं का पूजन व महादेव गौरा पार्वती देवी का विवाह कार्यक्रम देर रात शुभ मुहूर्त में किया गया।
बता दें बीते माह श्री सिद्ध विश्वेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम आयोजक ब्रह्मानंद तिवारी व नीरज तिवारी ने बताया कि महा शिवरात्रि के अवसर पर शिव शंकर बारात यात्रा निकाली गई जो मन्दिर परीसर से हिनौता माइनर से पुनः मन्दिर परिसर में देर रात आयी। इस शिव शंकर बारात में उमड़े श्रद्धालु बैंड बाजा व डीजे के धुन पर नाचते झूमते रहे।भगवान शिव शंकर अपने गड़ो के साथ रथ पर सवार होकर जा रहे थे पिछे तमाम लोग अन्य रूप धारण कर नाचते झूमते हुए अबीर गुलाल उड़ाते हुए जा रहे थे। मंदिर परिसर में महादेव के साथ गौरा पार्वती देवी के विवाह कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।इसी क्रम में सुबह से शाम तक क्षेत्रीय मंदिरों में श्रदधालुओं की भीड़ उमड़ी रही। लोग मंदिरों में पूजन अर्चन के साथ हरिकिर्तन करते रहे।