मरवटिया गांव के युवक को गाँव के ही व्यक्ति ने कुल्हाड़ी के बेत से मारकर फोड़ दिया सिर, हालत गम्भीर, रेफ़र
नौगढ़ चंदौली : ( जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
आज दिनांक 4 फरवरी 2025 को थाना नौगढ़ क्षेत्र के मरवटिया गांव का रहने वाला अशोक बनवासी पुत्र सुदामा 19 वर्ष निवासी को गांव के ही निर्मल यादव पुत्र अज्ञात के द्वारा कुल्हाड़ी के बेत से मारकर सिर फोड़ दिया हालत गम्भीर देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ से चकिया रेफ़र किया गया आपको बता दें कि विवाद कुछ खास नही था ।
दोनों व्यक्ति झाडी काटने जंगल में गए थे इसमें निर्मल यादव ने अशोक को अपनी कुल्हाड़ी दिए थे जो कुछ समय बाद कुल्हाड़ी को अशोक से मांगे झाडी काटने में कुछ समय लगा जिसके कारण कुल्हाड़ी देने में थोड़ी विलंब हो गई इसी बात पर नाराज़ निर्मल यादव ने अशोक को अभद्र गाली देने लगे । अशोक ने भी इसका विरोध करते हुए बोला की गली हम भी दे सकते हैं लीजिए अपनी कुल्हाड़ी निर्मल यादव ने गुस्से में आकर अचानक से कुल्हाड़ी के बेट से ही अशोक वनवासी के सिर पर जोर से मार दिया जिससे अशोक तुरंत बेहोश हो गया घटना देख युवक के परिजन पुलिस को सूचना देते हुए एंबुलेंस की सहायता से नौगढ़ सीएससी मैं भर्ती कराया जहां चिकित्सक सुनील कुमार के द्वारा अशोक की हालत गंभीर देखकर उन्हें चकिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। डॉ सुनील से बातचीत के दौरान बताएं कि सर पर अंदरूनी चोट लगने की वजह से अशोक बार-बार बेहोश हो जा रहा है तथा चक्कर आ रहा है इसलिए यहां से रेफर किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष नौगढ़ कृपेंद्र प्रताप सिंह सीएससी नौगढ़ पहुंचे उन्होंने बताया कि घायल युवक के परिजन द्वारा अभी कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई अगर तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Tags:
चंदौली/ गैजेट्स