जूनियर बालिका राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में वनांचल क्षेत्र नौगढ़ की बेटी वंदना चौहान का हुआ चयन

जूनियर बालिका राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में वनांचल क्षेत्र नौगढ़ की बेटी वंदना चौहान का हुआ चयन 

 नौगढ़- चंदौली : ( जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)

 वनांचल क्षेत्र नौगढ़ की बेटी वंदना चौहान का जूनियर बालिका राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता वाराणसी की टीम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। 

वंदना चौहान पुत्री संजय चौहान देवखत ग्राम पंचायत की रहने वाली है। आपको बता दें कि वंदना बहुत ही साधारण परिवार से है जो खेलो इंडिया द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में स्थापित सेंटर पर श्री अशोक सोनकर कोच की देखरेख में तैयारी करती है।
सिगरा स्टेडियम में हुए ट्रायल में वंदना का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए वाराणसी की टीम में हुआ है।
10 से 12 फरवरी को मऊ में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
जिला युवा कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, युवक मंगल दल ब्लॉक अध्यक्ष सुहेल खान, अजय प्रताप कोल, अनिल यदुवंशी तथा अन्य लोगों सहित  कई लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने