नौगढ़ क्षेत्र के सोनवार गाँव में भेड़िया के आतंक से दहशत में ग्रामीण

नौगढ़ क्षेत्र के सोनवार गाँव में भेड़िया के आतंक से दहशत में ग्रामीण 

 नौगढ़- चंदौली : 
दिनांक 9 फरवरी 2025 की रात नौगढ़ क्षेत्र के सोनवार गांव में मड़ई में बधी  बकरियों के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर  शायदा  बानो डंडा लेकर बाहर बकरियों के पास आई तो देखा कि बकरियों को कुत्ते जैसा दिखने वाला जानवर काट रहा है  तब उन्होंने जनवर को डंडा ठोक कर भगाने का प्रयास किया तो  जानवर उन्ही पर हमला कर भाग गया जिसमें महिला की दाढ़ी में मुह से नोच लिया तथा तीन बकरियों को भी गले में काट लिया है। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंच कर खतरनाक जानवर को ढूंढने में लग गई है। अभी सफलता नहीं मिली है। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। लोगों के रंग रुप आकर बताने से संभावना की जा रही है कि यह जानवर भेड़िया हो सकता है। 
इस मौके पर प्रसिद्धनाथ, सियाराम, राजकेश बच्चेलाल, कैलाश गुलाब तथा  कमलेश यादव इत्यादि ग्रामीण उपस्थित  रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने