बसंत पंचमी पर सम्मानित हुए लखनऊ के कवि युगल श्री संजय 'सागर' एवं रश्मि 'लहर'

बसंत पंचमी पर सम्मानित हुए लखनऊ के कवि युगल श्री संजय 'सागर' एवं रश्मि 'लहर' 

लखनऊ : 

सुरभि कल्चरल ग्रुप की तरफ़ से बसंत पंचमी के अवसर पर लखनऊ के कवि युगल श्री संजय 'सागर' एवं श्रीमती रश्मि 'लहर' को दिनांक 02.02.2025 को लखनऊ में सम्मानित किया गया। यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान, चेतनता तथा सक्रियता के लिए दिया गया। कार्यक्रम में सुरभि कल्चरल ग्रुप की तरफ़ से भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें शहर के तथा बाहर के रचनाकारों ने काव्यपाठ किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने