नौगढ़ ब्लॉक परिसर में मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत28 जोड़ें नव दंपतियों ने लिए फेरे

नौगढ़ ब्लॉक परिसर में मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत
28 जोड़ें नव दंपतियों ने लिए फेरे 

 नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
 दिनांक 12 मार्च 2025 को नौगढ़ के ब्लॉक परिषद में 28 जोड़ नव दंपतियों ने फेरे लेकर सदा- सदा के लिए एक दूसरे के साथ बंधन में बंध गए। इस कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी चंदौली, मुख्य विकास अधिकारी , समाज कल्याण अधिकारी  व खंड विकास अधिकारी  नौगढ़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सफलतापूर्वक आयोजित कराया गया। 
30 लड़के व लड़कियों  ने नामांकन कराया था परंतु 28  जोडे ही शादी के मंडप तक पहुंच सके। इस योजना के तहत नव दंपति को ₹51000 मिलते हैं । जिसमें से 35000 नगद खाते में भुगतान होता है व ₹10000 का सामान दिया जाता है तथा अन्य व्यवस्था के लिए 6000 रू का प्राविधान है । 
इस अवसर पर,  ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजित सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी, बाधी ग्राम प्रधान नीलम ओहरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मझगवां ईश्वर कोल,  परमानंद यादव, युसूफ मियां, लाल मोहम्मद, संतलाल, संतोष कोल, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रशेखर, राजदेव, जय नाथ, संजय व ब्लॉक के सभी सचिव गण, सफाई कर्मी, समाज कल्याण विभाग से अधिकारी गण जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी,  आजीविका मिशन से दीपचंद, शिवकुमार, मीडिया बंधु आदि जनप्रतिनिधियों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर नव विवाहित जोड़ों के परिजन भी उपस्थित रहे और सभी एक  को विवाह  संपन्न होने पर  एक दूसरे को बधाई देते हुए देखे गए । इस विवाह को संपन्न करने के लिए मुक्तेश्वर पांडे ने मंत्र उच्चारण के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह को संपन्न कारण इस पूरे कार्यक्रम का संचालन राजू पांडे ने किया अंत में सभी को लंच पैकेट के माध्यम से भोजन करते हुए कार्यक्रम सा कुशल शांतिपूर्वक संपन्न  हुआ। आपको बता दें कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में सबसे उत्तम स्थान पर इसका क्रियान्वन किया जा रहा है जिससे असहाय निर्धन लड़कियों के विवाह में मददगार बन रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने