हिन्दी साहित्य परिषद, प्रयागराज 30 मार्च 2025 को तीन विभूतियों का करेगा सम्मान

हिन्दी साहित्य परिषद, प्रयागराज 30 मार्च 2025 को तीन विभूतियों का करेगा सम्मान
नव संवत्सर के उपलक्ष्य में हिन्दी साहित्य परिषद,प्रयागराज,दिनांक 30/03/2025 को,सायं 4:00 बजे,बायो वेद संस्थान-प्रयागराज के सभागार में एक विद्वत गोष्ठी एवं विद्वत सम्मान का आयोजन करने जा रहा है,जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न तीन विभूतियों का सम्मान करेगा।

सर्व श्री डॉक्टर दयाराम विश्वकर्मा,पूर्व जिला विकास अधिकारी,जो वर्तमान में अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट वाराणसी के मुख्य मार्ग दर्शक हैं,को समाज सेवा व साहित्य के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करेगा।

प्रो(डॉ) प्रेम शंकर राम,जो वर्तमान में शिक्षा संकाय,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में प्रोफेसर है,को विकलांग शिक्षा पर उनके अभिनव योगदान को दृष्टिगत रखते हुए सम्मानित करेगा।

श्री नीरज पांडेय(आईपीएस) जो वर्तमान में पुलिस उपायुक्त,प्रयाग राज हैं,को शांति व्यवस्था में विशेष योगदान देने हेतु उनको सम्मानित करेगा।
उक्त जानकारी संस्था के सचिव श्री विजय कुमार पांडेय ने प्रदान की है।उन्होंने उक्त सारस्वत सम्मान समारोह में लोगों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने