दबंगई पर उतारू हुआ लेखपाल, कहा- पत्नी से लगवाएंगे 376 की केस

शिक्षक की जमीन पर लेखपाल कर रहा अवैध कब्जा, मना करने पर जान से मारने की दिया धमकी

दबंगई पर उतारू हुआ लेखपाल, कहा पत्नी से लगवाएंगे 376 की केस

शिक्षक ने कोतवाली और पुलिस अधीक्षक से लगाया न्याय की गुहार

सोनभद्र : 

सदर विकास खंड राबर्ट्सगंज के गांव गोरारी में घोरावल निवासी एक शिक्षक ने दो साल पहले डेढ़ विश्वा जमीन प्लाटर राशिद खान से रजिस्ट्री करवाया था, जिसे ईंट की दीवार से घेर दिया था। 
        शिक्षक की जमीन के दक्षिणी सिरे पर एक दबंग लेखपाल तेजबली पुत्र दुर्योधन ने अवैध तरीके से दस फीट गहराई तक जबरन कब्जा कर दीवार बनाने की कोशिश करने लगा। मौके पर पहुंचे शिक्षक मनोज कुमार ने जब मना किया तो वह मारपीट और गाली गलौज पर उतारू हो गया, साथ ही साथ जातिवाचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि मैं अपनी पत्नी से तुम्हारे ऊपर 376 की केस लगवा दूंगा, अथवा जान से मरवा दूंगा।
 उसके इस कृत्य से परेशान होकर शिक्षक ने कोतवाली राबर्ट्सगंज, उप जिलाधिकारी सदर और पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से मामले की त्वरित जांच कर उचित कार्यवाही करने और जान माल की सुरक्षा की मांग किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने