रीको परिवार और बाल शिक्षा विकास ट्रस्ट द्वारा महादेव जी की विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन
जोधपुर, राजस्थान : (प्रमोद गौड़)
रीको परिवार और बाल शिक्षा विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित महादेव जी की विशाल भजन संध्या में मुख्य अतिथि महेश सिंघल (अंबिका टाइल्स एवं सेनेटरी भोमियाजी कॉलोनी सांगरिया फाटा) और रीको अध्यक्ष सुमेरमल जांगिड़ ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में अक्षय प्रकाश गौड़ और पप्पू भाट जैसे प्रसिद्ध भजन कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत किए। डॉक्टर श्याम सैनी, राजू शर्मा, मुन्ना लाल शर्मा, और प्रमोद गौड़ ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया। महेश यादव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।