स्वरोजगार से मजबूत हो रही ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति : डॉ स्वाति

स्वरोजगार से मजबूत हो रही ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति : डॉ स्वाति

प्रयागराज : 

सोसाइटी ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज एवं रूरल डेवलपमेंट प्रयागराज द्वारा एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी  भारत में महिला उद्यमिता एवं नारी सम्मान समारोह का आयोजन हाइब्रिड मोड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत साधना त्रिपाठी ने किया । डॉक्टर हेमलता पंत ने कार्यक्रम की जानकारी प्रस्तुत की , इस कार्यक्रम की अतिथि प्रवक्ता के बारे में जानकारी डॉक्टर नीरजा शुक्ला ने दी। मुख्य वक्ता डॉक्टर स्वाति दीपक दुबे वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कालाकांकर प्रतापगढ़ में अपने उद्बोधन में बताया कि महिलाओं को घर परिवार एवं बच्चों की जिम्मेदारी निभानी पड़ती है । जब वह बाहर का कार्य करती है तो दोनों में तालमेल बैठाने में बहुत दिक्कत आती है ।  पर उसमें इतनी क्षमता होती है कि वह दोनों कार्य आसानी से कर ले जाती हैं । डॉक्टर दुबे ने कहा कि उनके संपर्क में लगभग 400 महिलाएं कार्य कर रही हैं। उन्होंने कई स्वयं सहायता समूह बनवाए हैं, प्रत्येक समूह में विभिन्न उत्पाद बनाए जाते हैं महिलाएं अपने घर पर ही साफ सफाई का ध्यान रखते हुए गुणवत्ता युक्त उत्पाद बनाकर के वी के प्लेटफार्म पर ला सकती हैं । डॉक्टर स्वाति ने बताया कि ये महिलाएं विभिन्न उत्पाद जैसे अचार ,पापड़, चटनी ,मुरब्बा ,अगरबत्ती, बैग, स्कूल ड्रेस , रंग के डिब्बे , दीपावली के सजावट का सामान विभिन्न प्रकार के बीज आदि सामान तैयार करती हैं और ये सब के वी के किसान माल द्वारा आसानी से बिक जाता है । इस तरह से इन सब महिलाओं की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार हुआ है । जिससे इन सभी में आत्मविश्वास भी बहुत बढ़ गया है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉक्टर अर्चना उदय सिंह ,प्रधान वैज्ञानिक आई ए आर आई पूसा नई दिल्ली ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में हो रहे इस कार्यक्रम में सभी को बधाई दी और कहा हम सबको महिला होने पर गर्व करना चाहिए । डॉक्टर सिंह ने कहा कि किसान मॉल के वी के कालाकांकर में एक बहुत अच्छी उपलब्धि है । जब महिलाओं की आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाती है तो वह हर तरह से दृढ़ हो जाती हैं ।इस कार्यक्रम में डॉक्टर धृति बनर्जी , निर्देशक , जेड . एस. आई कोलकाता को श्री शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में डॉक्टर स्वाति दीपक दुबे ,डॉक्टर ज्योति वर्मा , डॉक्टर साधना वैश्य , डॉ अर्चना यादव, डॉक्टर वंदना गुप्ता , डॉक्टर शिखा खरे , डॉक्टर सारिका सुशील, डॉक्टर सपना मौर्या , डॉ मंजू तिवारी ,डॉक्टर सहनशी हाशमी , डॉक्टर मजहबी हाशमी, डॉक्टर अंजली वर्मा, डॉक्टर निधि शुक्ला , डॉक्टर प्रत्यूषा,डॉ अर्चना श्रीवास्तव ,डॉक्टर रितू सक्सेना ,डॉ अनु सिंह, डॉक्टर वर्षा जायसवाल, डॉक्टर दीपा श्रीवास्तव , डॉ अनीता सिंह ,डॉक्टर पल्लवी राय ,डॉक्टर विनी जॉन ,डॉक्टर कुमारी सुमन ,श्रीमती मनोरमा ,डॉक्टर अर्चना राजे, डॉक्टर मोनिका सिंह , डॉक्टर दीपांजलि पांडे ,डॉ अनीता सिंह ,डॉक्टर सरिता त्रिपाठी ,डॉक्टर कामिन ,डॉक्टर वंदना सिंह ,डॉक्टर अर्चना यू सिंह ,डॉ नीरजा ,डॉक्टर साधना , डॉक्टर दुर्गेश नंदिनी ,सहित शौर्या, स्नेहा, प्रियंका मिश्रा को नारी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया ।
 इस कार्यक्रम में सुप्रिया ,रागिनी, निकिता ,स्नेहा ,प्रिया ,तृप्ति गुप्ता, वर्षा सिंह उपस्थित थी ।अतुल कुमार ने तकनीकी सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी गरिमा सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर दुर्गेश नंदिनी गोस्वामी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने