अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट वाराणसी का होली मिलन समारोह हुआ संपंन
वाराणसी :
अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट वाराणसी का होली मिलन समारोह दिनांक 23 मार्च 2025 को धर्मेश्वर वाटिका (भरत लॉन) धर्मवीर नगर,चितई पुर-वाराणसी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त न्यायाधीश, श्री पारस नाथ शर्मा और अध्यक्षता डॉक्टर डी आर विश्वकर्मा, रिटायर्ड जिला विकास अधिकारी ने किया।
उक्त अवसर पर मौलिक अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता विश्वकर्मा, वाराणसी महानगर के पूर्व अध्यक्ष समाज वादी श्री विष्णु शर्मा के अलावा निर्मला विश्वकर्मा,माधुरी शर्मा,श्री धनश्याम विश्वकर्मा मिर्जापुर एवं वाराणसी के विश्वकर्मा कुल के तमाम गणमाण्य विश्वकर्मा प्रतिभाएं जिसमें श्री धनश्याम जी,पंचमुखी विश्वकर्मा मंदिर के सचिव के साथ साथ श्री रामचंद्र शर्मा जी अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा सभा चौकाघाट और सचिव के अलावा विश्वकर्मा कुल के आचार्य श्री राजेश्वराचार्य जी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कुल पाँच बच्चियाँ जो आय आधारित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा पास की है; को कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट के मुख्य मार्ग दर्शक की धर्मपत्नि श्रीमती माधुरी शर्मा के करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ विनोद शर्मा (एक शिक्षक ) के द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष , श्री रघुवर दास और प्रबंधक,श्री शशिधर पांच गौण, विद्यानंद शर्मा, धीरज विश्वकर्मा श्री हरिकेश के अलावा श्री बालकृष्ण शर्मा ने आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।