मीडिया प्रभारी ने अपने जीवन में पहली बार किया भजन रिकॉर्ड

मीडिया प्रभारी ने अपने जीवन में पहली बार किया भजन रिकॉर्ड 

जोधपुर (राजस्थान) : ( प्रमोद गौड़)
 राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले एक मीडिया प्रभारी (प्रमोद शर्मा) ने अपने जीवन में पहली बार स्टूडियो में मां करणी का भजन (थाने निवण करूं बारम्बार )  रिकॉर्ड किया है, उन्होंने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि मैं गा पाऊंगा या नहीं, उनकी वाणी में साक्षात् मां सरस्वती का वास है जिन्होंने एक ही दिन में भजन गा लिया, साथ ही जोधपुर की रहने वाली त्रिशा सिंह राठौड़ ने अपनी मधुर वाणी से साथ में भजन गाया है । इनकी वीडियो की शूटिंग सुमन राठौड़ ने जोधपुर में सिद्धनाथ रोड पर टेकरी रोड़ पर शूटिंग की है, जिसमें संगीत देने वाले भरत दाधीच और हंसराज दाधीच है ।


हेल्डिंग :- करणी माता भजन 
सिंगर :- प्रमोद गौड़ और त्रिशा राठौड़ 
कंपोज़ :- प्रमोद गौड़ 
शूट :- सिद्धनाथ रोड और टेकरी जोधपुर मे शूट किया गया 
बोल :- करणी का भक्तो के बोल है 
म्यूजिक :- भरत दाधीच और हंसराज दाधीच 
वीडियोग्रापर :- सुमन राठौड़ 
डायरेक्टर :- प्रमोद गौड़ और त्रिशा राठौड़ 
एडिटर :- गिरधारी प्रजापत

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने