नवसंवत्सर पर प्रयागराज में डॉक्टर डी आर विश्वकर्मा,पूर्व जिला विकास अधिकारी के साथ डॉक्टर प्रेम शंकर राम हुए सम्मानित
प्रयागराज :
हिन्दी साहित्य परिषद एवं आर्यावर्त विद्वत परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रयागराज में दिनांक 30 मार्च रविवार को आयोजित विद्वत गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में काशी की पावन धरा के दो विभूतियों को उनके द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष डी लिट डॉक्टर राम जी मिश्र ने डॉक्टर दयाराम विश्वकर्मा एवं डॉक्टर प्रेम शंकर राम को क्रमशः सामाजिक सेवा और विकलांग शिक्षा में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु श्रीफल,अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर(प्रो॰)एम पी दूबे ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बायो वेद शोध संस्थान प्रयागराज के निदेशक की सहभागिता महत्वपूर्ण रही।
अन्य गणमान्य लोगों में कई साहित्यकार और कवि उपस्थित थे जिसमें डॉक्टर अशोक कुमार पांडेय,माध्यम के सचिव विनय श्रीवास्तव,डॉक्टर अंशुल,के पी सक्सेना,के पी पांडेय,बी के द्विवेदी के अलावा एक महिला कवयित्री श्रीमती मिश्र ने काव्य पाठ एवं अपने ओजस्वी व्याख्यानों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर पीयूष मिश्र ने और अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर रवि प्रकाश मिश्र ने सम्पादित किया।
Tags:
संपादकीय/ सम्मान