हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव समारोह
सोनभद्र :
दिनांक 3 मार्च 2025 को उच्च प्राथमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी चुर्क राबर्ट्सगंज के शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया ।
कार्यक्रम में उपस्थित ए आर पी हृदेश कुमार सिंह ने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को इस संगोष्ठी के बारे में जानकारी दी, समझाया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को नियमित स्कूल आने को भी प्रेरित किया गया।
अंत में प्रधानाध्यापिका श्रीमती बेला देवी द्वारा उपस्थित सभी बच्चों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॉप सहित सैकड़ों की संख्या के ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।