शिवा एकेडमी सुकृत सोनभद्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह
सुकृत - सोनभद्र :
दिनांक 4 मार्च 2025 को जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित मान्यता प्राप्त इंग्लिश मीडियम विद्यालय शिवा एकेडमी सुकृत रावर्टसगंज में वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व वंदना से किया गया।
तत्पश्चात छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। राधा कृष्ण की जोड़ी तो ऐसी लग रही थी मानो सचमुच राधा कृष्ण आ गए हों ।
कार्यक्रम में बच्चों के बौद्धिक कौशल क्षमता को विकसित करने के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिता, गणित प्रतियोगिता, स्वागत गीत, भाषण, कविता, श्लोक, दोहा व कहानी के अलावा कई प्रतियोगिताएं जैसे लिफाफा बनाना, गुब्बारे फूलाना, बल्ले से गेंद उछालना, दौड़ प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चे बहुत प्रसन्न नजर आए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा और शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप कापी व कलम वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा द्वारा बच्चों को समझाया गया कि भविष्य में जब भी कोई कार्यक्रम या उत्सव आयोजित हो तो उसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि विद्यालय ही एक ऐसा मात्र संस्थान है जहां पर सभी प्रकार की शिक्षाएं दी जाती है। वहीं अभिभावकों से अपील किया कि अपने अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में भेजने का कष्ट करें तथा अपने योग्य सुझावों से हमें अवगत कराते रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय रमाशंकर पटेल (प्रधान प्रतिनिधि सुकृत) ने नन्हे मुन्ने बच्चों के नृत्य को देखकर बहुत प्रसन्न हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा व शिक्षकों द्वारा
बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा सराहना की गयी।
विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर भूपेंद्र कुमार पाठक द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा, सहायक अध्यापक गण अरुण कुमार गुप्ता, दीपक प्रजापति, राजीव रंजन त्रिपाठी, कीर्ति पाठक, सुमन प्रजापति, अपर्णा त्रिपाठी, वाहन चालक, अतिथि गण, अभिभावक गण तथा विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।