ब्लॉक सभागार नौगढ़ में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के आयोजन में केक काट कर भव्य रूप से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।

ब्लॉक सभागार नौगढ़ में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के आयोजन में केक  काट कर भव्य रूप से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस। 

नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)

 दिनांक 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नौगढ़ ब्लॉक सभागार में नारी-शक्ति सम्मान के दृष्टिगत  एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के द्वारा विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने महिलाओं कै  सशक्तिकरण उनके हक अधिकार उन्हें अपने अधिकारों के प्रति स्वयं सचेत होने  व जागरूक होने की प्रेरणा दिए। कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देते हुए सुशील तिवारी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कस्टम मैनेजर ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत वर्ष के अनेक विवेकशील, विदुषी महिलाओं द्वारा मानव समाज में महिलाओं के स्थान ,सम्मान और जीवन स्तर को ऊंचा रखने के लिए प्रयास और प्रयत्न जारी रखा गया।
 इन महिलाओं में विशाखा, सुजाता, आम्रपाली, यशोधरा, गार्गी, घोषा, अपाला आदि प्रसिद्ध हैं। 


वही नौगढ़ मे बाल पुष्टाहार अधिकारी /प्रभारी ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि महिला दिवस उन तमाम ज्ञात-अज्ञात महिलाओं के साहस, संघर्ष, उपलब्धियां को समर्पित है, जिन्होंने अपने लोक कल्याण कारी कार्य,  विचार और संदेश से पृथ्वी के मानव सभ्यता को विकसित करने के साथ, मानवता की संवाहक बनीं। 
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी युवा समाजसेवी मनीष सिंह गहरवार एडीओ पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक गण शामिल रहे। कार्यक्रम के संयोजक सुशील कुमार तिवारी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित लोगों का स्वागत एवं सह-संयोजक  मनोज कुमार जिला समन्वयक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। 
 इस  कार्यक्रम में सविता यादव कलावती सिंह, चंदा देवी, लक्ष्मीना, रीता देवी, प्रीति, ज्योति, सरस्वती, मुनेश्वरी लाल टी चिंता उर्मिला गुड्डी वंदना कुमारी, राजकुमारी जालिम  उषा, गायत्री, कलावती सुधा देवंती , गीता सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल रही।
घकार्यक्रम का आयोजन फिरोज आलम तहसील कोऑर्डिनेटर नौगढ़ के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने