शारदासंगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक कंपोजिट विद्यालय सेहुआ ब्लाक चतरा ,सोनभद्र पर मनाया गया

 
शारदासंगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक कंपोजिट विद्यालय सेहुआ ब्लाक चतरा ,सोनभद्र  पर मनाया गया

शारदासंगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक कंपोजिट विद्यालय सेहुआ ब्लाक चतरा ,सोनभद्र  पर मनाया गया..कार्यक्रम का शुभारंभ परम आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री अरविंद सिंह पटेल , ग्राम प्रधान महोदय एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका महोदया श्री मती सुमन शर्मा जी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन के साथ किया गया | 
बच्चों ने अनेकता में एकता, अपनी सभ्यता संस्कृति का परिचय देते हुए बहुत ही सराहनीय रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया साथ ही प्र0 अ0 मैडम जी, ARP चतरा आदरणीय श्री इन्द्र देव पांडेय जी , श्री विमल मिश्रा , व अभिभावकों ने बच्चों को घर से विद्यालय तक जोड़ने, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अपने अपने विचार प्रस्तुत किये | विद्यालय के कार्यक्रम में श्री मती वंदना, श्री नागेन्द्र प्रसाद पाठक, ममता जी, बीनू जी, आशा जी, माधवी जी, पूजा जी, गरिमा जी सभी शिक्षकों के साथ छलांग परियोजना के फिल्ड कार्यकर्ता कृष्ण कुमार जी, ब्रजेश कुमार जी परिचारक श्री दीना जी एवं रसोईया बहनों का पूरा सहयोग रहा ।
कार्यक्रम में सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण एवं मिष्ठान वितरण किया गया |कार्यक्रम का संचालन श्री मती जय श्री विश्वकर्मा जी के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने