दसवीं व इंटर के बाद आगामी शैक्षिक पथ, जीवन वृत्ति (career) आजीविका, रोजगार हेतु दिशा निर्देशन (Guidance)

दसवीं व इंटर के बाद आगामी शैक्षिक पथ, जीवन वृत्ति (career) आजीविका, रोजगार हेतु दिशा निर्देशन (Guidance) 
                                                    डॉक्टर डी आर विश्वकर्मा
---------------------------------
कहते हैं कि ज्ञान के सदृश्य पवित्र कुछ भी नहीं है।”न हि ज्ञानेन सदृश्यम पवित्रमीह विद्यते”और शिक्षा व्यक्ति की अनुपम कृति है।यह व्यक्ति का तीसरा नेत्र समझी जाती है।भाग्य के नाश होने पर आश्रय देती है।विद्या कामधेनु कहलाती है।इसे कुल की महिमा कहते हैं।संस्कार का यतन भी इसे कहा गया है।बिना रत्न का आभूषण मानी जाती है।विद्या जीवन यात्रा में माता के समान रक्षा करती है ।पिता के समान हितकारी कार्यों में नियुक्त करती है।विरह में इसे रति के समान माना जाता है।यह खेद को दूर कर आनन्दित और प्रफुल्लित करती है।चारों दिशाओं में कीर्ति का विस्तार कर धन धान्य से समृद्ध बनाती है;इसीलिए अन्य विषयों को छोड़कर सभी को विद्यावान होना चाहिए।
विद्या रूपी खजाने की ऐसी विशेषता होती है कि अन्य धन खर्च करने पर घटता है;जब कि विद्या रूपी धन खर्च करने से बढ़ता है और संग्रह करने पर घटता है।
शास्त्रों में विद्या रूपी धन को ऐसा धन कहा गया है कि इसे न चोर चुरा सकता है न राजा छीन सकता है।न बन्धु बान्धव इसे बाँट सकते हैं और आश्चर्य तो यह है कि इस धन को कितना भी संग्रह करते जाइए इसका भार बोझ भी नहीं होता।इस धन को जितना खर्च किया जाए यह बढ़ता ही है;इसीलिए विद्या धन सर्वश्रेष्ठ,महान और सर्वप्रधान माना गया है।
हम जीवन पर्यन्त कुछ न कुछ सीखते रहते हैं परन्तु सम्पूर्ण नहीं होते यह उम्र भी छोटी पड़ जाती है,इसीलिए कहते हैं कि “Education is lifelong process.”
शिक्षा व्यक्ति समाज व देश में अपनी बहुमुखी भूमिका पूर्ण रूप से निभाती है।इसीलिए यजुर्वेद में कहा गया है कि विद्या से अमृत मोक्ष और अमर दिव्य जीवन की प्राप्ति सम्भव है।
विद्यार्थी दशवी और बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद तत्काल रोजगार और वृत्ति हेतु कई रोजगार परक कोर्स कर सकते हैं और आजीविका कमा सकते हैं।क्योंकि आज के वैज्ञानिक युग और उपभोक्तावादी संस्कृति में पठन पाठन के तमाम कोर्सेज आ गए हैं।आज शिक्षा का क्षितिज व्यापक हुआ है।शिक्षा के प्राइवेटाइजेशन के कारण हर ब्लॉक,तहसील व जनपद स्तरों पर अनेकानेक शिक्षण संस्थाएं संचालित हो रही हैं,परन्तु इन संस्थानों पर सरकारी नियम क़ानून उतने प्रभावी नहीं हैं ,जितने विद्यार्थियों के हित में होने चाहिए।कुकुरमुत्ते की तरह उगने वाले इन संस्थानों में विद्यार्थियों से मनमाना शुल्क भी वसूला जाता है और उन्हें नियम विरुद्ध सुविधाएं भी दी जा रही हैं;जो गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए ठीक नहीं है।ग़रीब छात्र/ छात्राएं आज शिक्षा से वंचित हो रहें हैं ।शिक्षा वास्तव में सरकार का विषय होना चाहिए।शिक्षा के विकास हेतु शिक्षा पर पर्याप्त बजट देने का प्रविधान भी किया जाना चाहिए,जिससे शिक्षा राष्ट्र के विकास का मार्ग प्रशस्त कर सके।यद्यपि सरकारें कार्य कर रही है परन्तु इस पर और विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
आज कल निम्नांकित स्ट्रीम में विद्यार्थी बारहवीं पास कर अगली शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
कला वर्ग/स्ट्रीम में हिंदी, अंग्रेजी, अंक गणित, गणित, इतिहास,भूगोल, समाज शास्त्र,समाज कार्य , मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, मानव शास्त्र, शिक्षा शास्त्र में बी एड /एम एड,नागरिक शास्त्र, पुरातत्व, शारीरिक शिक्षा,पत्रकारिता आदि में स्नातक परास्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
ललित कला वर्ग/स्ट्रीम में फाइन आर्ट्स में BFA/MFA व मास्टर ऑफ़ पेंटिंग, संगीत, नाटक आदि में स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। 
विज्ञान वर्ग/स्ट्रीम में विज्ञान, गणित, ग्रंथ विज्ञान, गृह विज्ञान, शैन्य विज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन में, डिजिटल मार्केटिंग, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, बायोटेक्नोलॉजी इत्यादि में स्नातक, परास्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
अभियांत्रिकी स्ट्रीम में बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग व बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्ट की डिग्री, दाखिला लेकर प्राप्त की जा सकती है।
प्रबन्धन स्ट्रीम में बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन,मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन,पोस्ट ग्रेजुएट इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की जा सकती है।
हॉस्पिटैलिटी स्ट्रीम में बैचलर ऑफ़ साइंस इन होटल मैनेजमेंट,बैचलर ऑफ़ ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट(BTTM)में स्नातक परास्नातक की योग्यता प्राप्त की जा सकती है ।
चिकित्सा विज्ञान स्ट्रीम में बैचलर ऑफ़ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी(MBBS)बैचलर ऑफ़ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी(BHMS)और बैचलर ऑफ़ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी(BUMS) बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी (BDS) और मास्टर ऑफ़ डेंटल सर्जरी (MDS) बैचलर ऑफ़ वेटरनरी साइन्स(BVSc)में भाग्य आजमाया जा सकता है।
नर्सिंग स्ट्रीम में बैचलर ऑफ़ नर्सिंग मास्टर ऑफ़ नर्सिंग में डिग्री किया जा सकता है। फार्मेसी में बैचलर ऑफ़ फार्मेसी और मास्टर ऑफ़ फार्मेसी कर दवा कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर आजीविका का प्रबंध किया जा रहा है।
वाणिज्य और फाइनेंस में बैचलर ऑफ़ कॉमर्स मास्टर ऑफ़ कॉमर्स,चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA) सर्टिफ़िकेशन इन फाइनेंस एंड अकाउंटेंसी (CFA)कम्पनी सेक्रेटरी(CS)कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट(CMA) बिज़नेस एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन का कोर्स पूरा कर व्यापार और फाइनेंस में कैरियर बनाया जा सकता है।
फ़ैशन/टेक्सटाइल डिजाइनिंग स्ट्रीम में बैचलर ऑफ़ साइंस इन फ़ैशन डिज़ाइन मास्टर इन फ़ैशन डिज़ाइन के अलावा बैचलर ऑफ़ फ़ैशन कम्युनिकेशन मास्टर ऑफ़ फ़ैशन मैनेजमेंट एंड टेक्सटाइल डिजाइनिंग में योग्यता प्राप्त की जा सकती है।
कृषि एवं पशुपालन स्ट्रीम में कृषि स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की जाती है और इस कोर्स में भी रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध है।
यदि किसी विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उसे नौकरी की जरूरत है तो उन्हें दस पास करके या बारहवीं कर निम्न रोजगारपरक शिक्षा भी प्राप्त कर अपनी जीविका चला सकते हैं।
दसवीं कक्षा उत्तीर्ण ITI से फिटर,इ लेक्ट्रीशियन,वेल्डिंग प्रोसेस इंस्ट्रूमेंटेशन, प्लम्बिंग, इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि में कोर्स कर जॉब प्राप्त किया जा है। डिजिटल मार्केटिंग में 03-06 माह का सर्टिफिकेट कोर्स,नर्सिंग केयर असिस्टेंट में DNCA डिप्लोमा जो1-2 वर्ष का है,रूरल हेल्थ केयर में डिप्लोमा 01 वर्ष,जनरल ड्यूटी असिस्टेंट में 02-06 माह का सर्टिफिकेट कोर्स,02-06 माह का गृह स्वास्थ्य सहयोगी में प्रमाण पत्र,01 वर्ष का निर्माण प्रबंधन में डिप्लोमा,03 वर्ष का DHM होटल प्रबंधन में डिप्लोमा,02 वर्ष का DMLT चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिक में डिप्लोमा,02 वर्ष का एक्सरे तकनीशियन में सर्टिफिकेट कोर्स,02-06 माह का जेमोलॉजी(रत्न विज्ञान)में सर्टिफिकेट कोर्स,01 वर्ष का फोटोग्राफी में डिप्लोमा,03माह-01 वर्ष का फोटोग्राफी में सर्टिफिकेट कोर्स,01 वर्ष का डिप्लोमा इन न्यूट्रीशियन एंड डायटीशियन का कोर्स,06 माह से 01 वर्ष का खाद्य और पेय पदार्थों की सेवाओं में डिप्लोमा,
बेकरी और कन्फेक्शनरी में 01 वर्ष का डिप्लोमा,08 माह का कॉस्मेटोलॉजी(रूप सज्जा)में उन्नत डिप्लोमा,02D/03D एनीमेशन में 03माह से 01 वर्ष का डिप्लोमा,एनीमेशन एण्ड मल्टीमीडिया में 1 वर्ष का डिप्लोमा,01 वर्ष का विजुअल मर्चेंडाइजिंग में डिप्लोमा,01 वर्ष का डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन,01 वर्ष का कार्यालय प्रबंधन में डिप्लोमा,01 वर्ष का कम्यूनिकेटिव इंग्लिश में डिप्लोमा,पटकथा लेखन/रचनात्मक लेखन में 01 वर्ष का डिप्लोमा करके भी युवा/युवतियाँ, विद्यार्थी अपने रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें।  WhatsApp No.          9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने