महामना घाट डॉ. सत्या होप टॉक ने किया देहरादून की प्रतिभा का चयन, त्याग संस्कार की मूर्ति विद्युत प्रभा चतुर्वेदी जी का हुआ विशिष्ट सम्मान
वाराणसी :
महामना मानस संतति डॉ. सत्या होप टॉक मंच के माध्यम से चल रहे शिक्षा अभियान को बल देने वाली देहरादून की धरती से डॉक्टर विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजु जी के कार्यों को और उनके सहयोग की भावना को देखते हुए इस सामाजिक उद्देश्य को स्थापित करने वाले कार्यक्रम की तरफ से पूरी कार्यकारिणी ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए एक नए सम्मान की घोषणा की है। विदित हो कि बलिदान दिवस पर दून मीट 2025 को करा कर डॉ सत्या होप टॉक को अभूतपूर्व सफलता दिलाने में देहरादून की हरिशरणम होम स्टे की संस्थापिका एवं साहित्यकार डॉ. विद्युत प्रभा चतुर्वेदी जी को एनी बेसेंट स्मृति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है। समाज में शिक्षा और त्याग भावना को स्थापित करने वाले इस कार्यक्रम को वैज्ञानिक डॉ. सत्य प्रकाश जो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में पिछले 17 वर्षों से कार्य कर रहे हैं, उन्होंने समाज की मदद लेकर स्थापित किया है। मंच की कार्यकारिणी ने यह माना है कि डॉ. विद्युत प्रभा चतुर्वेदी जी का सहयोग "श्रीमती एनी बेसेंट जी" के सहयोग की तरह ही प्रासंगिक है। महामना मंच की तरफ से अन्य सम्मान की घोषणा भी होने वाली है, जिनमें समाज के विशिष्ट विचारकों के नाम पर सम्मान दिया जाएगा।