हे भगवान विश्वकर्मा
हे भगवान विश्वकर्मा तुम्ही
सृष्टि जगत निर्माता हो ।
भू धारक,ब्रह्माण्ड के नायक
द्युलोक ज्ञान विख्याता हो ।
हो प्रणम्य,विश्व वंदित तुम
जड़ चेतन निर्माता हो ।
कृपा करो उर अंतस बस कर
कौशल सृजन उद्गाता हो ।
आलोकित पथ करो हमारा
दीन दुःखी के त्राता हो ।
दुर्व्यसनों से मुक्ति दिला दो
लौकिक मुक्ति विधाता हो ।
रचनाकार,चौदहों भुवन के
सर्व सुखों के प्रदाता हो ।
रचनाकार: डॉक्टर डी आर विश्वकर्मा
सुन्दरपुर वाराणसी -05
Tags:
संपादकीय/ कविता