सोनवार में मनाया जाएगा सालाना उर्स मुबारक। होगा शानदार कव्वाली का मुकाबला
नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
नौगढ़ क्षेत्र के सोनवार ग्राम पंचायत में सोनवार कमेटी के सदस्यों ने गोष्ठीकर 15 अप्रैल 2025 को सोनवार में सालाना उर्स मुबारक
त्योहार के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शानदार कव्वाली का आयोजन किया गया है जिसमें कव्वाल इस्तहाक भारती तथा कौव्वाला नगमा वारसी का आगमन होगा। कमेटी ने कार्यक्रम का विवरण स्पष्ट करते हुए बताया है कि चादरपोशी का कार्यक्रम शाम 4:00 होगा तथा मिलाद उन नबी का कार्यक्रम शाम 7:00 बजे सुनिश्चित किया गया है। इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक डॉक्टर ईशा अंसारी, संरक्षक बरहक अली, ग्राम प्रधान लल्लू , शेर अली, सद्दाम हुसैन, जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी, व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु प्रजापति, राकेश राव, सुरेश कुमार, मीडिया प्रभारी लाल साहब, रामजियावान, गुलाब चंद्र केसरी , उमर अंसारी, अमीर हम्ज़ा सद्दाम हुसैन उर्फ मिट्ठू माहिर हुसैन सहित अन्य कई लोग बैठक में शामिल रहे।
Tags:
उर्स