टीकमगढ़ जिले के युवा वैज्ञानिक एवं छात्र प्रखर विश्वकर्मा का इसरो , इन-स्पेस और एनएसआईएल के साथ स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में आयोजित होने वाले निसार अवेयरनेस वर्कशॉप में हुआ चयन

टीकमगढ़ जिले के युवा वैज्ञानिक एवं छात्र प्रखर विश्वकर्मा का इसरो , इन-स्पेस और एनएसआईएल के साथ स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में आयोजित होने वाले निसार अवेयरनेस वर्कशॉप में हुआ चयन 

टीकमगढ़ : 


 जिले के युवा वैज्ञानिक एवं छात्र प्रखर विश्वकर्मा का इसरो , इन-स्पेस और एनएसआईएल के साथ स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में आयोजित होने वाले निसार अवेयरनेस वर्कशॉप में चयन हुआ है । प्रखर को इसका कन्फर्मेशन लेटर ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुआ । इसका उद्देश्य 29 अप्रैल 2025 को अहमदाबाद में भारतीय गैर - सरकारी संस्थाओं ( एनआईजी ) के लिए एक दिवसीय एनआईएसएआर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करना है ।

 प्रखर अपने गैर - सरकारी संगठन एयरो एक्स स्पेस टेक्नोलॉजी की तरफ से इस प्रोग्राम का हिस्सा होंगे । इसके साथ साथ प्रखर इसरो के स्पेस ट्यूटर भी हैं । बता दें कि नासा - इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (NISAR) , SAC , ISRO , NASA और JPL का एक संयुक्त मिशन है । 
इस मिशन को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाना है । इस वर्कशॉप का उद्देश्य भारतीय गैर-सरकारी संस्थाओं को NISAR की उन्नत क्षमताओं का लाभ उठाने के लिए सूचित करना , सलग्न करना और प्रोत्साहित करना है । प्रखर का कहना है कि उन्हें इस वर्कशॉप के माध्यम से उनकी अंतरिक्ष शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी ।

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क  करें। WhatsApp No.  9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने