एक शाम माता के नाम विराट भजन संध्या

 एक शाम माता के नाम विराट भजन संध्या 
जोधपुर : (प्रमोद गौड़) 

जोधाणा की धरती पर एक बार फिर 11 मई विराट भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है l तो आप सभी जोधपुरवाशियो से निवेदन है आप ज्यादा से ज्यादा से सख्या मे जरूर जरूर पधारे l

विराट भजन मे राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा और उनकी पूरी टीम और उनके साथ बाड़मेर से बहुत छोटी उम्र की डांसर मुस्कान चौधरी और अलग अलग झाकियों की प्रस्तुतिया होंगी l 
भजन संध्या के आयोजन कर्ता श्री नरेंद्र जी गहलोत है ।
पता :- बावड़ी बेरा मंगरा पुंजला जोधपुर।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने