उपजिलाधिकारी नौगढ़ के द्वारा गौशाला का किया गया औचक निरीक्षण
नौगढ़- चंदौली :
दिनांक 2 अप्रैल 2025 को उप जिलाधिकारी नौगढ़ दिव्या ओझा के द्वारा चकचोइयां गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। गौशाला में पशुओं की संख्या 41 है दो पशु काफी बीमार रहे पशुओं की देखरेख करने वाले 06 संविदा कर्मचारी की नियुक्ति है जो दो कर्मचारियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी करनी है उसमें से एक मौके पर मिले और एक अनुपस्थित रहे ।
सभी पशु बहुत ही कमजोर नजर आए तथा पशुओं को सिर्फ रुखा भूसा ही खाने के लिए दिया गया था उसमें कन्ना व हरा चारा की व्यवस्था नहीं था । पशुओं के लिए भूसा डालने का जो चरन बनाई गई है वह भी टूटा मिला ऐसा प्रतीत हो रहा था की देखरेख में काफी कमी हो रही है निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी व पशु चिकित्सक को अवगत कराया गया जो मौके पर हालात को देखने के लिए गए । हालांकि इस प्रकरण में पशु चिकित्सा के कमलेश कुमार ने अपने रिपोर्ट में हरा चारा न मिलने का जिक्र किया लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही अभी तक हरा चारा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है इस प्रकरण में उप जिलाधिकारी महोदया ने समस्या हेतु कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी चंदौली और मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराते हुए रिपोर्ट प्रेषित की ।