नवागत क्षेत्राधिकारी नौगढ़ का व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुष्पहार से किया स्वागत
नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
दिनांक 4 अप्रैल 2025 को नवागत सी ओ नौगढ़ नामेन्द्र कुमार का पुष्प हार से स्वागत करते हुए परिचय चर्चा किया गया तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी होने के वजह व्यापारियों के सुरक्षात्मक व्यवस्था पर भी चर्चा परिचर्चा किया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी महोदय ने भरोसा दिलाए कि सही व्यक्ति के साथ न्याय होगा इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं की जाएगी । यदि कोई भी समस्या आपको होती है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं, हर संभव आपकी मदद की जाएगी । इस मौके पर राजकुमार पाल (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) बरवाडीह व जिला संगठन मंत्री व्यापर मण्डल, तहसील अध्यक्ष नौगढ़ अभिमन्यु प्रजापति व गणेश बाबा महामंत्री तिवारीपुर मौजूद रहे।
Tags:
चंदौली/ नवागत सीओ